

यूपी के महराजगंज स्थित फरेंदा दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत होने के बाद हाहाकार मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
फरेंदा (महराजगंज) फरेंदा थाना क्षेत्र के पिपराविशंभरपुर के पास दो बाइकों की आमने–सामने की टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के मरहठा निवासी इरशाद पुत्र साहेब अली उम्र 20 वर्ष महराजगंज की तरफ जा रहा थे।
पिपराविशंभरपुर चौराहे के पास विपरित दिशा से आ रही बाइक की टक्कर हो गई जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा। जहां चिकित्सकों ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद इरशाद को मृत घोषित कर दिया।