महराजगंज: आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा छह परीक्षा केंद्रों पर संपन्न

डीएन संवाददाता

आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा जनपद के छह परीक्षा केंद्रों पर सुचितापूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई। पुलिस और प्रशासन के इंतजामों के आगे नकलची और साल्वर गैंग की एक भी न चली। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

एसपी व डीएम
एसपी व डीएम


महराजगंज: आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा जनपद के छह परीक्षा केंद्रों पर सुचितापूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई। पुलिस और प्रशासन के इंतजामों के आगे नकलची और साल्वर गैंग की एक भी न चली। अंतिम दिन हुई परीक्षा में कुल 3585 अभ्यर्थी उपस्थित और 2703 अनुपस्थित रहे।
पांच दिन तक हुई परीक्षा 
जनपद में पांच दिन तक हुई परीक्षा में कुल 17067 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, बाकी 14373 ने परीक्षा छोड़ दी। जनपद में कुल 31440 अभ्यर्थियों के लिये छह केंद्रों पर परीक्षा देने की व्यवस्था की गई थी।
सख्त व्यवस्थाएं रही 
आरक्षी भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन शनिवार को भी पुलिस  प्रशासन किसी भी प्रकार की कोताही के मूड में नहीं रहा। अंतिम परीक्षा की दूसरी पाली तक सख्त व्यवस्थाएं रहीं जो पहले दिन की पहली पाली से शुरू हुई थी। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर नजर बनाए रहे। इसके साथ ही महराजगंज इंटर कॉलेज, बीएस इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पीजी कॉलेज तथा महामाया पालटेकनिक कालेज, जवाहर लाल पीजी कॉलेज, महराजगंज इंटर कॉलेज का भ्रमण कर ड्यूटी पर लगे सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
ऐसे घटे अभ्यर्थी 
पहले चरण के तीन दिनों तक हुई परीक्षा में सख्त सुरक्षा व चेकिंग इंतजामों की वजह से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा से दूरी बनाए रहे। पहले दिन की परीक्षा में 3040 और दूसरे दिन की परीक्षा में 2945 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी जबकि तीसरे दिन की परीक्षा में 3416 उपस्थित और 2872 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। चौथे दिन 3475 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। बाकी 2813 अभ्यर्थियों ने परीक्षा को छोड़ दी। जबकि पांचवे और अंतिम दिन कुल 3575 उपस्थित और 2703 अनुपस्थित रहे।

भर्ती परीक्षा के पहले दिन 23 अगस्त की दूसरी पाली की परीक्षा में डा. बीआर आंबेडकर डिग्री कालेज में हरियाणा राज्य से आए अभ्यर्थी द्वारा इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने के प्रयास से तीनों दिन व्यवस्थाएं अधिक चौकस रहीं। परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर ही अभ्यर्थियों की सघनता से चेकिंग की गई ताकि कोई अनवांछित और प्रतिबंधित सामग्री लेकर कोई अंदर न जा सके।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में डीएम-एसपी ने शहीदों को किया नमन, काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव में दी श्रद्धांजलि

पूरी परीक्षा के दौरान अधिकारियों का सारा जोर एक-एक अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड चेक करने और उसकी डिटेल आधार कार्ड से मिलाने पर है। इसके बाद बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन ताकि एक भी गलत अभ्यर्थी जांच से बचकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश न कर पाए।

इसी सख्ती का परिणाम रहा कि किसी भी केंद्र से कोई गड़बड़ी या अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिल पाई और पूरी परीक्षा सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मधवलिया गोसदन पर डीएम संग पहुंचे एसपी, गायों की सही रख-रखाव के दिए निर्देश










संबंधित समाचार