महराजगंज: फरेंदा में रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, इलाके हुए जलमग्न

यूपी के महराजगंज में सोमवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 July 2024, 1:00 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के फरेंदा में सोमवार को बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। बारिश शुरू होते ही लोगों के चेहरे खिल गये। पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी व उमस का दंश झेल रहे लोगों ने इस बारिश से राहत की सांस ली है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दो दिनों से बारिश की बाट खोज रहे लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं था, पिछले दो दिनों से क्षेत्रवासी भीषण गर्मी व उमस से बेहाल थे।

एक तरफ गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी तरफ फरेंदा कस्बे के कई इलाकों में जलजमाव हो गया, शहर के मिल गेट,विष्णु मन्दिर समेत अन्य जगहों पर जलजमाव है। सड़क पर पानी भर गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़  रहा है। शहर की यह हालत पहली बारिश में ही हो गयी है, जलजमाव से नगर पंचायत के काम-काज की पोल खुल गई और अफसरों के दावे भी फेल गए। 

नगर पंचायत के अधिकारी के लाख दावा के बावजूद भी जलजभराव की समस्या बनी हुई है। बारिश में शहर की स्थिति बदहाल हो गयी है। अफसरों के तमाम दावे फेल हो गए है। 

Published :