महराजगंज: जल निकासी के इंतजाम नही, ग्रामीणों में आक्रोश.. पनियरा व मुजुरी का हुआ बुरा हाल

डीएन ब्यूरो

पनियरा विधानसभा के पास मुजुरी बाजार को पनियरा से जोड़ने वाली सड़क पर जल निकासी ने होने से पानी भर जाता है, जिससे यहां के ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

जल निकासी न होने से सड़क पर जमा पानी
जल निकासी न होने से सड़क पर जमा पानी


महराजगंज: पनियरा विधानसभा के पास मुजुरी बाजार को पनियरा से जोड़ने वाली सड़क पर जल निकासी एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है। इस बाजार वाले रोड पर एक बड़ा साप्ताहिक बाजार लगता है जो पनियरा क्षेत्र का एक सुप्रसिद्ध बाजार माना जाता है। इस क्षेत्र के लोगों का कहना है ये यहाँ का सबसे पुराना बाजार माना जाता है इस स्थान पर जल निकासी बड़ी समस्या बनती जा रही है।

मुजुरी में जितनी भी नालियां बनी है वो सिर्फ नाम मात्र ही है और जल निकासी की कोई सुविधा नही है। सिर्फ सरकारी धन का दुरूपयोग हो रहा है नालियों का निर्माण करके कोई फायदा नही है। आज जब डाइनामाइट न्यूज़ ने मुजुरी बाजार रोड का पड़ताल किया तो सच सामने आ गया। 

 

देखें क्या कहना है कि स्थानीय लोगों का ...
एक स्कूल के प्रबंधक ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि जल निकासी की समस्या काफी दिनों से है लेकिन कोई सुनने वाला नही है। आये दिन किसी न किसी खेत वाले से इस बाजार के जमीन को लेकर विवाद होता रहता है। बरसात के समय स्कूल आने-जाने वाले बच्चे इस रोड पर अक्सर गिरते है और चोटिल हो जाते है। कई जन प्रतिनिधियों से इस बारे में कहा गया लेकिन इसपर किसी का ध्यान नहीं जाता है। 

वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि ग्राम प्रधान और यहाँ के जन प्रतिनिधियों से कई बार कहा गया लेकिन कोई सुनने वाला नही है। हम लोग दुकानदार लोग है, इससे काफी परेशान हैं हमारे दुकान के सामने कीचड़ होने के कारण कोई ग्राहक नही आता है। यही हाल रहा तब हम लोग भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे।










संबंधित समाचार