महराजगंजः ठूठीबारी में वांछित वारंटी पुलिस शिकंजे में फंसा, भेजा जेल
महराजगंज जनपद के ठूठीबारी में काफी दिनों से एक मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गडौरा चीनी मिल के पास से गिरफ्तार किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
ठूठीबारी (महराजगंज): ठूठीबारी (Thuthibari) में काफी दिनों से एक मामले में वांछित (Wanted) चल रहे अभियुक्त (Accuse) को पुलिस (Police) ने गडौरा चीनी मिल (Gadaura Sugar Mill) के पास से गिरफ्तार (Arrested) किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस पर ठूठीबारी थाने में मुकदमा संख्या 66/2024 धारा 126 (2), 74, 78, 333, 351 (3), 64 बी0एन0एस0 का केस पंजीकृत था। पुलिस काफी दिनों से इस वांछित वारंटी की तलाश में जुटी थी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पुलिस के हत्थे चढ़ा वांछित अभियुक्त, गंभीर धाराएं लगाकर जेल की सलाखों के पीछे भेजा, जानें क्या है पूरा मामला
यह बना अभियुक्त
अभियुक्त आदित्य रौनियार (19 वर्ष) पुत्र शिवकुमार रौनियार निवासी जमुईकला थाना ठूठीबारी को ग्राम गडौरा चीनी मिल के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
भारत-नेपाल बार्डर पर धराया वांछित, पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे भेजा, जानें इसकी पूरी क्राइम कुंडली