महाराजगंज पंचायत चुनाव: जानिये जिले में अब तक की वोटिंग का प्रतिशत, हर केंद्र पर वोटरों की लंबी लाइन
उत्तर प्रदेश समेत महराजगंज जनपद में आज पंचायत चुनाव के लिये दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये महराजगंज में हो रही वोटिंग का ताजा अपडेट
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के 20 जनपदों में आज दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के मतदान हो रहा है। महराजगंज में उन 20 जनपदों में शामिल हैं, जहां पंचायत चुनाव की वोटिंग चल रही है। महराजगंज में वोटिंग के लिये सुबह से गर बूथ पर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। शांतिपूर्ण मतदान के लिये यहां पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। जनपद में वोटिंग के प्रतिशत में इजाफा जारी है। जनपद में दोपहर एक बजे तक 35.67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें |
महाराजगंज: प्रधान के चुनाव के लिये उमड़ी मतदाताओं की भीड़, शांतिपूर्ण चुनाव के लिये पुलिस का कड़ा पहरा
डाइनामाइट न्यूज को जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक महराजगंज के सभी तहसीलों को मिलाकर सुबह 9 बजे तक कुल 9.5 प्रतिशत मतदान हो चुका था। कुछ मतदान केंद्रों को छोड़कर अधिकतर बूथों पर वोटरों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। पुलिस हर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये रखे हुए है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: लाकडाउन और पंचायत चुनाव के दोहरे प्रोटोकाल में फंसी पुलिस, जिम्मेदारी पड़ रही भारी
हालांकि प्रशासन द्वारा वोटिंग के दौरान कोविड 19 के नियमों का पालन करने की अपील सभी मतदाताओं से की जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी कई बूथों पर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन होता हुआ नहीं दिख रहा है, जो चिंताजनक है।