महराजगंज जिले में बंपर वोटिंग, 73 फीसदी रिकार्ड मतदान.. सबसे ज्यादा घुघुली में और सबसे कम नौतनवा
निकाय चुनाव में सारी रिकार्ड इस बार टूट गये। जिले भर में 72.83 फीसदी वोटिंग हुई है। घुघली, निचलौल, नौतनवा, फरेन्दा, सोनौली, सिसवा में भी चौंकाने वाली वोटिंग हुई है। बंपर वोटिंग से प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन बढ़ गयी है। पूरी खबर..