गोरखपुर उप चुनाव में महज 43 फीसदी मतदान, उड़ी प्रत्याशियों की नींद
सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे से खाली हुई गोरखपुर लोक सभा सीट पर हुए उप चुनाव में रविवार को 43 फीसदी मतदान हुआ है। कम मतदान प्रतिशत से प्रत्याशियों की नींद उड़ गयी है। पूरी खबर..
गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे से खाली हुई गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव में आज महज 43 फीसदी वोटिंग हुई है। वोटिंग शांतिपूर्ण रही। दिन में तीन बजे तक गोरखपुर में 37.00 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर जिले में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान.. इस तारीख को पड़ेंगे वोट.. सबसे पहले खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गोरखपुर लोकसभा सीट से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 1998 से लगातार पांच बार सांसद के रूप में जीत हासिल कर चुके हैं। सीएम बनने के बाद यह सीट खाली हो गयी थी, इसलिये यह उपचुनाव योगी समेत भाजपा के लिये काफी महत्वपूर्ण है।
मतदान के दौरान कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनों में खराबी की बात छोड़ दी जाये तो सभी जगह कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्वक मतदान हुआ है। उपचुनाव के नतीजे 14 मार्च को घोषित किये जायेंगे।
यह भी पढ़ें |
यूपी में गोरखपुर और फूलपुर उप चुनाव के लिये मतदान संपन्न