VIDEO: महराजगंज में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये वोटिंग शुरु, देखिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच क्या बोले SP प्रदीप गुप्ता

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में भी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान से पहले पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत की। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिये जनपद में वोटिंग शुरू हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये मतदान शाम तीन बजे तक चलेगा और आज ही देर शाम तक चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे। मतदान के लिये पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

मतदान से ठीक पहले पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत की। एसपी ने कहा कि पुलिस-प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव के लिये कड़ी सुरक्षा और पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। केव वैध व्यक्ति को ही वोटिंग के लिये अंदर जाने की इजाजत होगी। टेस्टिंग और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं भी मौके पर की गई है। 

ह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिये हो रहे मतदान का मुआयने करने के लिये पर्यवेक्षक पवन अग्रवाल भी मतदान केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने वोटिंग की व्यवस्था और प्रक्रिया का जायजा लेने के साथ ही सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर पुलिस से भी जरूरी जानकारी ली। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिये हो रही वोटिंग के लिये पुलिस द्वारा मतदान केंद्र और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा की गई है। पुलिस के सख्त पहरे के बीच वोटिंग के लिये आ रहे हर व्यक्ति की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

इसके साथ ही वोटिंग के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य कर दिया गया है। 










संबंधित समाचार