महराजगंज: प्रधान की लापरवाही ने उड़ाई स्वच्छता अभियान की धज्जियां, गंदगी में रहने को लोग मजबूर

महराजगंज जिले के धानी ब्लॉक के नगमा ग्राम सभा में ग्रामवासी को प्रधान की लापरवाही के कारण गंदगी में रहने मजबूर हैं। यहां स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 May 2022, 7:48 PM IST
google-preferred

धानी (महराजगंज): धानी ब्लॉक के नगमा ग्राम सभा के लोग स्थानीय प्रधान की लापरवाही के कारण गंदगी में रहने मजबूर हैं। गांव की बदहाल तस्वीर ने सरकार के स्वच्छता अभियान की धज्जियां रही हैं। 

ऐसा नहीं है कि ग्राम सभा में नाली का निर्माण नहीं हुआ है, लेकिन कई जगह  ऐसी है जहां पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्राम सभा में 20 से अधिक परिवार ऐसे है जिनके घरों के आगे नाली ना होने के कारण उन्हें बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ अपनी परेशानी को साझा किया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घर के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है, गंदे पानी की निकासी का कोई रास्ता न होने के कारण घरों के आसपास गंदे पानी का जमाव लगा रहता है। जिससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने इस परेशानी के बारे में ग्राम के प्रधान से भी शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने आज तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। 

Published :