महराजगंज: नौतनवा में बच्चों को पोषाहार न मिलने के मामले में फिर से हुई जांच, जानिये पूरा मामला
महराजगंज के नौतनवा ब्लॉक के संपतिया गांव में बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पोषाहार न मिलने के मामले में एक बार फिर से जांच की जा रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: जनपद के नौतनवा में बच्चों को कई महीनों से पोषाहार न मिलने के मामले में एक बार फिर जांच टीम जांच करने के लिए गांव पहुंची। संपतिया गांव में गुरुवार को जांच करने के लिए एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार पहुंचे। जांच के दौरान उन्होंने ग्रामीणों, समूह की महिलाओं और आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पूछताछ की।
बता दें कि कुछ दिन पहले डाइनामाइट न्यूज़ ने बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पोषाहार न मिलने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी, जिसके बाद फिर से जांच के लिए अधिकारी को गांव भेजने का आदेश दिया गया।
यह भी पढ़ें: नौतनवा में बच्चों के पोषाहार पर आखिर किसने डाला डाका? शिकायत के बाद लीपापोती में जुटी जांच टीम, जानिये पूरा मामला
ये है पूरा मामला
यह मामला नौतनवा ब्लॉक के संपतिया गांव का है। ग्रामीणों ने समाधान दिवस में शिकायत पत्र के माध्यम से यह आरोप लगाया था कि गांव के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पिछले 8-10 महीने से पोषाहार नहीं दिया गया है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने जांच करने आई टीम जांच टीम पर भी लीपापोती का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बिजली विभाग की लापरवाही से गाय और युवक ने गंवाई जान, सहमे गांव के लोग
अधिकारियों से मिले जांच का आदेश
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत में एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार ने बताया कि ग्राम प्रधान की शिकायत पर उन्हें अधिकारियों से दिशा-निर्देश मिला, जिसके बाद वह जांच के लिए गांव गए थे। जांच के दौरान उन्होंने पाया कि गांव में तीन आंगनबाड़ी तैनात हैं जबकि मौके पर एक ही आंगनबाड़ी मौजूद थी। इस संदर्भ में समूह की महिलाओं ने बताया कि वो पोषाहार का उठान करके आंगनबाड़ी को दे देती हैं और उनकी जिम्मेदारी बांटना है।
उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
जांच करने गए अब्दुल ने यह भी जानकारी दी कि अभिलेखों मे सभी महीनों के पोषाहार का उठान किया गया है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने पोषाहार पैकटों की संख्या कम मिलने तो कुछ ग्रामीणों ने पैकेट न मिलने की बात कही। इस मामले की पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: खराब ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली अधिकारी ने मांगे चार हजार रुपए, नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम को लिखा पत्र
घोटाले का जिम्मेदार कौन
इस मामले में स्थानीय लोगों का सवाल यह है कि जब अभिलेखों मे पोषाहार का उठान पूरा है तो पोषाहार की पैकेट किसके सह पर गायब हो रहीं? बीते 8-10 महीने में हुए इस पोषाहार घोटाले का जिम्मेदार कौन है? क्या सिर्फ आंगनबाड़ी ही जिम्मेदार है या इसमें कोई अधिकारी भी शामिल है। इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए।
कई लोगों पर हो सकती है कार्यवाही
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ब्लॉक के कई ग्राम सभाओं मे पोषाहार में जमकर बंदर बांट हो रहा है। अगर सही तरीके से इसकी जांच होती है तो कई लोगों पर कार्यवाही हो सकती है।