यूपी निकाय चुनाव के लिये महराजगंज, बलरामपुर सहित तीन जिलों में योगी की रैली आज

डीएन ब्यूरो

यूपी नगर निकाय चुनाव के अंतिम और तीसरे चरण के लिये आज शाम प्रचार थम जायेगा। आज अंतिम दिन के चुनाव प्रचार में सीएम योगी समेत कई दिग्गज नेता अपनी पूरी ताकत झोंकने की कोशिश कर रहे है।

महराजगंज में सीएम योगी की रैली के लिये बना मंच
महराजगंज में सीएम योगी की रैली के लिये बना मंच


लखनऊ/महराजगंज: यूपी नगर निकाय चुनाव के अंतिम और तीसरे चरण के लिये आज शाम प्रचार थम जायेगा। अंतिम दिन मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिये भाजपा, कांग्रेस और सपा जैसी राज्य की बड़ी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने आज अपनी पूरी ताकत झोंकने का प्लान बनाया है। 

यह भी पढ़ें: फतेहपुर: रोड शो के दौरान राज बब्बर और सम्पत पाल की पुलिस से झड़प 

महराजगंज में सीएम योगी की रैली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

 

भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में सीएम योगी आदित्यनाथ आज महराजगंज, बलरामपुर और कुशीनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में 27 नवंबर को सीएम योगी करेंगे चुनावी रैली

निकाय चुनावों के लिये आज से प्रचार ख्तम होने के लिहाज से इन चुनावों के लिये सीएम योगी समेत सभी नेताओं की आज यह अंतिम रैली होगी।

यह भी पढ़ें: वाराणसी: फर्जी वोटर कार्ड से फर्जी मतदान, आठ महिलाओं समेत 10 लोग गिरफ्तार 

महराजगंज में सीएम योगी की रैली के लिये जुटने लगी भीड़

 

सीएम योगी के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्रनाथ पांडेय, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा आज लगभाग एक दर्जन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

बलरामपुर में सीएम योगी की रैली में उमड़ी भीड़

 

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: महाराजगंज निकाय चुनाव, जीत के बाद जनता की जिम्मेदारी से कतराते हैं नेता 

भाजपा नेता जिन अलग-अलग शहरों में रैली करेंगे उनमें फतेहपुर, कानपुर देहात, सीतापुर, बुलंदशहर, जौनपुर, रायबरेली आदि स्थान मुख्य तौर पर शामिल हैं। इनमे से कई शहरों के अलग-अलग स्थानों में दो से तीन रैलियों भी शामिल है।
 










संबंधित समाचार