

महराजगंज के पनियरा क्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमे तीन की मौत हो गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: पनियरा (Paniyara) के मुजुरी में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। जिसमे तीन की दर्दनाक मौत (Dead) हो गई। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पनियरा थाने के मुजुरी पनियरा मार्ग पर डिंगूरी गांव के पास ट्रक (Truck) की चपेट में आने से तीन बाइक (Bike) सवार की दर्दनाक मौत हो है मौके पर पुलिस (Police) पहुंच कर शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा पनियरा मार्ग पर डिंगूरी गांव (Dinguri village on Mujuri Paniyara road) के पास हुआ है।
शिनाख्त के दौरान पता चला हुई की तीनों मृतकों की पहचान नगर पंचायत पनियरा के अब्दुल कलाम नगर के निवासी के रूप में हुई हैं जिनका नाम
डब्लू पुत्र मल्लर प्रजापति उम्र लगभग -35, छोटू पुत्र रामचंद्र प्रजापति उम्र लगभग 25 वर्ष और आकाश पुत्र जयनाथ प्रजापति उम्र लगभग 17 वर्ष है।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। तो वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हल है