महराजगंज: सोनौली बॉर्डर से 2 करोड़ के ड्रग्‍स के साथ तस्‍कर को SSB और पुलिस ने पकड़ा

भातर नेपाल बॉर्डर के सोनौली कोतवाली क्षेत्र से एक युवक को पकड़ा गया है। उसके पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। उसे SSB और पुलिस की संयुक्‍त टीम ने पकड़ा है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 August 2019, 6:39 PM IST
google-preferred

महराजगंज: भारत नेपाल सीमा के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के काली मंदिर के पास SSB और पुलिस टीम की सघन पेट्रोलिंग के दौरान एक तस्कर के पास से 2 करोड़ के हेरोइन बरामद की है। 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उसके पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। जिसकी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में 2 करोड़ रुपये कीमत है। पकड़ा गया ड्रग तस्कर सोनौली क़स्बे का निवासी बताया जा रहा है जो ड्रग्स का नेपाल ले जाने और लाने  का काम करता है। पुलिस ने आरोपी ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

तस्‍कर के पास से पकड़ी गई हेरोइन।

यह भी पढ़ें: BJP नेता पर फायरिंग मामले में Police ने आधा दर्जन लड़कों को उठाया, मचा हड़कंप

पुलिस ने बताया कि सीमा पर एसएसबी और पुलिस संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया जो भारत से नेपाल जाने की फिराक में था। जब सुरक्षा एजेंसियों ने उसको बुलाया तो वह भागने लगा जिसको जवानों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।