

महराजगंज में गुरूवार सुबह एक मकान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। घर में सो रही दो बहनें भी इसकी चपेट में आ गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद में गुरूवार को बारिश के बीच दो सगी बहनें आ गई। दोनों लड़कियां अपने घर में सो रही थी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों बहने बुरी तरह झुलस गई। दोनों को इलाज के लिये आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद के स्कूल में खाना खाने से 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, जांच के आदेश, जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने की यह घटना धानी क्षेत्र के बैसार ग्रामसभा के बखतपुर टोला की है। यहां पर एक व्यक्ति के मकान पर आज सुबह आकाशीय बिजली गिरी।
यह भी पढ़ें: यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक ने बदलवाये अपर मुख्य सचिव
घर के कमरे में सो रही दो सगी बहनें रोशनी (18) और उसकी छोटी बहन रेशमी (8) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई, जिससे वे दोनों घायल हो गई।
आनन फानन में घरवालों ने रोशनी और रेशमी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहा डॉक्टरों द्वारा घायल बच्चियों का इलाज कराया जा रहा है।
No related posts found.