यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक ने बदलवाये अपर मुख्य सचिव

लंबे वक्त से खबरें आ रहीं थीं कि उत्तर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक अपने-अपने विभागों के अपर मुख्य सचिवों के कामकाज से खुश नहीं हैं और अब जाकर इन दोनों विभागों के अफसरों से इन्हें मुक्ति मिली है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2022, 3:51 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राज्य के बड़े नेता और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य योगी सरकार में ग्राम्य विकास जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं लेकिन इनके अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की कार्यप्रणाली से ये नाखुश थे। ताजा तबादला सूची में जिन 16 वरिष्ठ आईएएस अफसरों के नाम हैं उनमें से मनोज कुमार सिंह का भी एक नाम है। खबर है कि पंचम तल के प्यारे मनोज कुमार सिंह विभागीय मंत्री की नाराजगी के बाद ग्राम्य विकास विभाग से रुखसत कर दिये गये हैं। हालांकि इनके पास पहले से कृषि उत्पादन आयुक्त और पंचायती राज का भी चार्ज बना हुआ है और अब ग्राम्य विकास लेकर उद्यान विभाग दे दिया गया है। 

ब्रजेश पाठक का मामला तो और भी पेचीदा था। पिछली सरकार में पाठक जब न्याय मंत्री थे तो उन्होंने कोरोना में जबरदस्त लापरवाही बरतने के लिए स्वास्थ्य महकमे के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के खिलाफ जबरदस्त लेटरबम फोड़ा था। PPE किट खरीद से लेकर न जाने कितने मामलों में ये सुर्खियों में आये। बदले समीकरण में जब दोबारा राज्य में योगी सरकार काबिज हुई तो पाठक को स्वास्थ्य महकमा ही मिल गया। लाख कोशिशों के बावजूद पहले 6 महीने में अमित मोहन का बाल तक बांका नहीं हुआ। बताया गया ये पंचम तल के आंखों के तारे हैं। डिप्टी सीएम ने तबादलों में घोटाले का एक नया बम फोड़ डाला, खूब चर्चा हुई लेकिन अमित मोहन का कुछ नहीं बिगड़ा।

यह भी पढ़ें: वीडियो और तस्वीरों में देखिये IAS अवनीश अवस्थी को कैसे दी गई लखनऊ में विदाई

अब इधर सरकार के 6 महीने पूरे होने की बेला पर इन दोनों विभागों के अपर मुख्य सचिवों को हटाया गया है। अमित मोहन को साइड लाइन करते हुए MSME और खादी ग्रामोद्योग भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में ताश के पत्तों की तरह फेंटे गये दिग्गज आईएएस, कई चौंकाने वाले फैसले

चर्चा है कि दोनों डिप्टी सीएम ने दिल्ली तक इस बात की शिकायत की कि किस तरह उनके कामों में ये दोनों विभागीय अफसर रोड़ा डाल रहे हैं। अब जाकर दोनों डिप्टी सीएम ने थोड़ी राहत की सांस ली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 1994 बैच के आईएएस पार्थ सारथी सेन शर्मा को ब्रजेश पाठक के विभागों चिकित्सा तथा स्वास्थ्य की जिम्मेदारी दी गयी है। तो वहीं पर केशव मौर्य के साथ सुलझे हुए अधिकारी हिमांशु कुमार को लगाया गया है।

No related posts found.