

सीनियर आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी गुरूवार को रिटार हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ में देखिये अवनीश अवस्थी की विदाई का वीडियो और तस्वीरों
लखनऊ: 1987 बैच के आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी 37 साल की सेवा के बाद बुधवार को अपर मुख्य सचिव गृह, उत्तर प्रदेश के पद से रिटायर हो गये हैं। इस खास मौके पर अवनीश कुमार अवस्थी को लोक भवन के गृह विभाग में विदाई दी गई।
अवनीश कुमार अवस्थी के स्थान पर 1995 बैच के आईएएस अफसर संजय प्रसाद को गृह विभाग का अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया है।
रिटायरमेंट के मौके पर अवनीश कुमार अवस्थी के विदाई समारोह में गृह विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
विदाई समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनको स्वस्थ और समृद्ध अवकाश प्राप्त जीवन की शुभकामनाएं दीं।
अवनीश कुमार अवस्थी के रिटायर होने के उपलक्ष्य में पुलिस ऑफिसर्स मेस में रात 8 बजे रात्रि भोज का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कई अफसरों और गणमान्य लोगों के शामिल होने की संभावना है।
No related posts found.