गाजियाबाद के स्कूल में खाना खाने से 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, जांच के आदेश, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के स्कूल में खाना खाने से 15 छात्राओं को फूड पॉइजनिंग हो गई। इस मामले में जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

अस्पताल में भर्ती छात्राएं
अस्पताल में भर्ती छात्राएं


गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 15 लड़कियों को फूड पॉइजनिंग होने का मामला सामने आया है।

फूड पॉइजनिंग से बीमार 15 लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्कूल की एक अध्यापिका ने बताया कि बच्चों ने उड़द की दाल, आलू-टमाटर की सब्जी खाई थी, शायद उसकी वजह से गैस बन गई होगी।

ठीक है बच्चों की तबीयत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने जानकारी दी कि बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि जितने बच्चे अस्पताल में लाए गए थे, उनकी स्थिति नियंत्रण में है।

स्कूल भेजी गई डॉक्टरों की टीम

स्कूल में तीन डॉक्टरों की टीम मौजूद है, जो बाकी बच्चों की भी जांच की जा रही है। अगर किसी बच्चे को कोई और दिक्कत हो रही हो तो उसका इलाज किया जा सके।

डीएम ने दिया जांच का आदेश

गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भोजन क्वालिटी की जांच का आदेश दिया है। इसके बाद जो खाना छात्राओं को दिया गया था, उस खाने को जांच के लिए सैंपल के रूप में जब्त कर लिया गया है।










संबंधित समाचार