महराजगंज: चोरी के लैपटॉप और अवैध चरस के संबंध में दो आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने गुरूवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध चरस समेत चोरी के लैपटॉप बरामद की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2019, 11:56 AM IST
google-preferred

महराजगंज: पुलिस ने गुरूवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके पास से अवैध चरस समेत चोरी के लैपटाप बरामद किये गये हैं। पुलिस ने बताया की इन आरोपितों ने 25 अप्रैल को रात फरेंदा ग्राम उदितपुर के झूगहिया चौराहे पर दो दुकानों में सेंध लगाई और  मौके का फायदा उठाया। आरोपियों ने 20 मोबाइल, एक लैपटाप व नकदी सहित लाखों की चोरी कर ली थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर इनकी तलाश कर रही थी।

यह भी पढ़ें: जमीनी विवाद में छोटे भाई को गोली मारी

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्रेम पोखरा के पास इन्हें दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपना नाम गौस मोहम्मद निवासी फरेंदा बुजुर्ग और सिराजुल निवासी मनिकौरा, ढेबरुआ सिद्धार्थनगर बताया। गिरफ्तार हुए लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कही। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर आरोपितों को जेल भेज दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष फरेंदा आशुतोष सिंह, शिवकृपा शुक्ला, सुजीत कुमार, विजयशंकर यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।