महराजगंज: भिटौली में सर्राफ दुकान में चोरी के मामले में बड़ा खुलासा, शातिर गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

महराजगंज की थाना भिटौली पुलिस ने 24 घंटे में ज्वेलरी शॉप चोरी का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट में पुलिस का बड़ा खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


भिटौली (महराजगंज): महराजगंज जिले की थाना भिटौली पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर सर्राफा दुकान में चोरी का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में अंतरजनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। ज्वेलरी दुकान में की गई बड़ी चोरी को लेकर पुलिस ने कई खुलासे किये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने आरोपी से लगभग 7.5 किलो चांदी और 136 ग्राम पीली धातु बरामद किया है, जो हाल ही में हुई ज्वैलरी शॉप चोरी का हिस्सा था।

अपराध और गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य के नेतृत्व में, सिराजुल हक उर्फ जमील (उम्र 32 वर्ष), निवासी मनिकौरा टोला, थाना ढेबरुआ, जनपद सिद्धार्थनगर को 11 अक्टूबर को दोपहर 12:20 बजे सुमित्रानन्द शिशु मंदिर पिपरा खादर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने 10 अक्टूबर 2024 की रात में धर्मपुर बाजार स्थित सचिन ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

चांदी और सोने के आभूषण चोरी

यह भी पढ़ें | महराजगंजः भूमि विवाद में दो आरोपी गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

आरोपी ने दुकान का ताला तोड़कर चांदी और सोने के आभूषण चुराए थे। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए। मु0अ0सं0 269/2024 धारा 305(a), 317(1), 317(4), 331(4) BNS का केस दर्ज किया गया है। 

अपराधी का पुराना इतिहास
सिराजुल हक उर्फ जमील के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। अभियुक्त के खिलाफ जनपद महराजगंज और सिद्धार्थनगर के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

चार लाख रुपये का था कर्ज
सिराजुल हक पेशे से मजदूर है और शादी-ब्याह में टेंट लगाने का काम करता है। उसने वर्ष 2011 में SBI बैंक से 1 लाख रुपये का लोन लिया था, जिसे ना चुका पाने के कारण कर्ज बढ़कर 4 लाख रुपये हो गया। इसी आर्थिक तंगी के चलते वह चोरी की घटनाओं में संलिप्त हो गया। आरोपी उन ज्वैलरी की दुकानों को निशाना बनाता है जिनमें तिजोरी नहीं होती।

इस बार भी, आरोपी ने धर्मपुर बाजार की सचिन ज्वेलर्स की दुकान की रेकी की और रात में ताला तोड़कर चोरी की। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे में इस जटिल मामले को सुलझा लिया।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ की ये कार्रवाई

बरामद ज्वेलरी 
सफेद धातु के भिन्न-भिन्न आभूषण (कुल वजन करीब 7.5 किलो), पीली धातु के आभूषण (कुल वजन करीब 136 ग्राम) बरामद की गयी है। 

कई धाराओं में केस 
सिराजुल हक उर्फ जमील पर मु0अ0सं0 269/2024 धारा 305(a), 317(1), 317(4), 331(4) BNS थाना भिटौली जनपद महराजगंज, मु0अ0सं0 82/2023 धारा 380, 457, 411 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद महराजगंज, मु0अ0सं0 134/2022 धारा 3(1) गैंगस्टर अधि0 थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज, मु0अ0सं0 1216/2014 धारा 3(1) गैंगस्टर अधि0 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर, मु0अ0सं0 1128/2014 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर, मु0अ0सं0 1115/2014 धारा 380, 457, 411 भादवि0 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर, मु0अ0सं0 28/2014 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 380, 457, 411 भादवि0 थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर, मु0अ0सं0 1139/2013 धारा 380, 457, 411 भादवि0 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर, मु0अ0सं0 1407/2012 धारा 41, 109 द0प्र0सं0 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर, मु0अ0सं0 1509/2012 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिद्धार्थनगर में दर्ज है।

पुलिस टीम को इनाम

पुलिस टीम को इनाम
थाना भिटौली और सर्विलांस टीम द्वारा मात्र 24 घंटे के अंदर घटना का पर्दाफाश किया गया।  अभियुक्त के पास से 7.5 किलो चांदी और 136 ग्राम पीली धातु (सोना) बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को मौके पर ही 25000/ रुपए का इनाम दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य, व0उ0नि0 शाहिद सिद्दीकी उ0नि0 चन्द्रपाल यादव, उ0नि0 जितेन्द्र यादव, हे0का0 रवि प्रताप सिंह, हे0का0 विद्यासागर हे0का0 संजीव श्रीवास्तव, सर्विलांस टीम महराजगंज शामिल रहे।










संबंधित समाचार