महराजगंज: अड्डा बाजार पीएचसी जाने वाले मार्ग पर बह रहा नाली का बदबूदार पानी, लोग परेशान, बढ़ा संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा

डीएन संवाददाता

महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बेलभार ग्रामसभा से अड्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने वाले रास्ते पर नाली का गंदा पानी बहने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंज: साफ-सफाई पर सरकार के द्वारा लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी गांवों की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बेलभार ग्रामसभा से अड्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने वाले मार्ग पर लोगों का चलना दूभर हो गया है। यहां नाली के पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे नालियों का बदबूदार पानी रोड पर बह रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना है कि रोड पर नाली का गंदा पानी रोड पर जमा रहता है। इससे संक्रामक बीमारियों जैसे हैजा, डेंगू, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी होने का खतरा बना रहा है।

अस्पताल आने-जाने का यही एक रास्ता है, जिससे रोजाना कई लोग गुजरते हैं। एम्बुलेंस और मरीजों को बहुत दिक्कत झेलनी पड़ती है। बरसात के दिनों मे यहां ज़ल-जमाव हो जाता है, जिससे गिरकर कई लोग चोटिल भी हो जाते हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक इसकी परवाह न तो स्थानीय प्रधान को है न ही सेक्रेटरी को।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को लोगों ने बताया कि इस संदर्भ में कई बार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से शिकायत की गई, लेकिन वो टाल-मटोल करते रहते हैं। वहीं जब डाइनामाइट न्यूज की टीम ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बेलभार अखलद को फोन किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।










संबंधित समाचार