महराजगंज: आग का तांडव जारी, ग्रामीणों संग पुलिस कर्मियों की मेहनत लाई रंग, भीषण आग को किया काबू
महराजगंज में लागतार पिछले कई दिनों से आग ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। सिसवा ब्लॉक में आज फिर आग ने फिर तांडव मचाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सिसवा बाजार (महराजगंज): जिले में आग का सिलसिला जारी है। आग के तांडव से चारों तरफ खौफनाक मंजर देखने को मिल रहा है और लोगों में दहशत का माहौल है। सिसवा ब्लॉक में आज फिर आग का तांडव देखने को मिला, जिस पर समय रहते ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों ने काबू पा लिया, बड़ा नुकसान होने से बच गया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब बरामद कर किया नष्ट, एक हिरासत में
सोमवार की दोपहर को सिसवा ब्लॉक के ग्राम सभा करमही पैट्रोल पम्प के पास आग भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि करमही सिवान से बलहीखोर सिवान लगभग 5 किलोमीटर तक का क्षेत्र आग की चपेट में आ गया। आग लगने की सूचना कोठीभार पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें |
Crime: पत्नी पर हुआ पति को शक तो उठाया ये कदम, पहुंचा सलाखों के पीछे
कोठीभार एसआई पुरुषोत्तम राय, हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव, ऋषि राय, चन्दन कुमार, रजत प्रजापति मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटे के अंदर आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग पर काबू पाये जाने से बड़ा नुकसान होने से बच गया।