महराजगंजः धानी बाजार में राप्ती नदी में छलांग लगाने वाले युवक का शव संतकबीरनगर में बरामद, परिजनों में मची चीख पुकार

महराजगंज जनपद के धानी बाजार स्थित राप्ती नदी में मंगलवार की शाम को श्यामसुंदर गौतम ने छलांग लगा दी थी। एनडीआरएफ से लेकर गोरखपुर बाढ़ आपदा टीम भी दो दिनों से काफी प्रयास कर रही थी। आज इसका शव संतकबीरनगर राप्ती नदी से बरामद किया गया। पढ़े पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2024, 9:25 PM IST
google-preferred

धानी बाजार (महराजगंज): धानी ब्लाक अंतर्गत राप्ती नदी में मंगलवार की देर शाम श्यामसुंदर गौतम (19) पुत्र रामविलास ने नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। स्थानीय गोताखोरों, एनडीआरएफ की टीम पिछले दो दिनों से युवक की तलाश में जुटी थी। भाई को न पाकर इसकी बहन ने भी नदी में कूदकर भाई को खोजने का प्रयास किया।

गुरूवार की शाम श्यामसुंदर का शव संतकबीरनगर स्थित राप्ती नदी के किनारे तैरता मिला। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार श्यामसुंदर गौतम पुत्र रामविलास ने मंगलवार की शाम अचानक राप्ती नदी में छलांग लगा दी। आसपास मौके पर जुटे लोगों ने बचाव के काफी प्रयास किए। स्थानीय गोताखोंरों की असफलता के बाद एनडीआरएफ व गोरखपुर बाढ आपदा की टीम भी युवक की तलाश में जुटी थी। दो दिन तक युवक का कहीं कोई अता पता नहीं चला।

मृतक श्यामसुंदर (फाइल फोटो)

गुरूवार की देर शाम मृतक श्यामसुंदर का शव जिला संतकबीरनगर के ग्राम बढया ठाठर में मिला। स्थानीय पुलिस की मदद से शव को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस दुखदायी घटना से परिजनों में चीख पुकार मची है। सूचना पर पूरे गांव में मातम जैसा माहौल बन गया है।