महराजगंजः घुघली के प्राथमिक विद्यालय बैरिया के शिक्षक बागीचे में कर रहे आराम, बच्चे नदारद

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के घुघली ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बैरिया में प्रधानाध्यापक के कक्ष में ताला बंद मिला है, जबकि शिक्षक बागीचे में आराम कर रहे थे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बागीचे में कर रहे आराम कर रहे शिक्षक
बागीचे में कर रहे आराम कर रहे शिक्षक


घुघली (महराजगंज): घुघली विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बैरिया में बच्चों की गैर मौजूदगी का फायदा शिक्षकों को मिल रहा है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार नाग पंचमी के दिन जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में गजब का नजारा देखने को मिला। त्योहार के दिन स्कूल होने से बच्चों की संख्या कम रही तो वहीं शिक्षक आराम फरमाते दिखे।

घुघली क्षेत्र के इस प्राथमिक विद्यालय बैरिया में मात्र 4 बच्चे मौजूद मिले। जब प्रधानाचार्य से बच्चों की संख्या पूछी गयी तो प्रधानाचार्य कुछ बताने ही वाले थे कि एक शिक्षक ने जानकारी देने से प्रधानाचार्य को रोक दिया। सर्व शिक्षा अभियान के तहत सब पढ़ें सब बढ़ें की परिकल्पना इस प्राथमिक विद्यालय पर बेमानी साबित हो रही है। एक तरफ जहां बीएसए सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं, वहीं शिक्षकों की लापरवाही से शासन की मंशा पर पानी फेरने का कार्य हो रहा है। 

मात्र 4 बच्चे मिले
प्राथमिक विद्यालय बैरिया में नाग पंचमी पर मात्र चार बच्चे ही स्कूल में मौजूद रहे। इस संबंध में बीईओ से संपर्क करने की कोशिश की गई किंतु फोन रिसीव नहीं हुआ। 










संबंधित समाचार