महराजगंजः खोदा पहाड़ निकली चुहिया, घुघली में मचा रहा हड़कंप

महराजगंज जनपद घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत पटखौली में एक खुले मैदान के पास एक बोरे के कारण हड़कंप मचा रहा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 September 2024, 4:41 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): जनपद के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत पटखौली में एक खुले मैदान के पास एक बोरे में भरकर संदिग्ध वस्तु फेंकी गई थी। एक व्यक्ति द्वारा इस बोरे को फेंककर जाना स्थानीय लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

बम इत्यादि की आशंका को लेकर पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर संदिग्ध बोरे की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने इसकी सूचना डाग स्क्वायड से लेकर बम स्क्वायड टीम को भी दी। 

बोरे में निकला...
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी सक्रियता से बोरे को खोला तो उसमें उसमें कुछ ऐसा निकला कि लोग दंग रह गए। बोरे में से मृत कुत्ते का शव बरामद किया गया।

बहरहाल इस बात को लेकर क्षेत्र में सुबह से लेकर देर शाम तक चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।