

महराजगंज में श्री श्री माँ बनैलिया मन्दिर स्थापना के 28 वर्ष पूरे होने पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। लोग एक झलक देखने के लिए सड़कों पर उतर गए जिससे पूरा नगर भक्तिमय हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
महराजगंज: हर वर्ष की भांति निकलने वाली विशाल शोभायात्रा अपने नियत समय से निकली। नगर और गाँव के अलावा दूर-दराज व नेपाल से आये भक्तों ने शोभायात्रा में शामिल होकर शोभायात्रा को सफल बनाया। नगर पालिका की टीम ने गुड्डू खान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नौतनवा की देखरेख में शोभायात्रा के रास्ते की साफ-सफाई व चूनाकली कराकर पूरे नगर को भक्तिमय बना दिया। खान ने शोभायात्रा में अपनी स्टाल लगाकर माँ के भक्तों में प्रसाद वितरित कर पुण्य कमाया।
आज मां बनैलिया की स्थापना के 28 वर्ष पूरे होने पर हर वर्ष की भांति निकलने वाली विशाल शोभायात्रा की रौनक और ज्यादा बढ़ गयी। लोग एक झलक देखने के लिए सड़कों पर उतर गए जिससे पूरा नगर भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर श्यामनारायण तिवारी पूर्व मंत्री,बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान, राजेन्द्र जायसवाल, राजकुमार गौड़, राजेश, धीरेन्द्र सागर, गुड्डू अन्सारी, मो. शकील, बृजेश मणि, अनिल पटवा, जमुना जायसवाल, भानू कुमार, प्रमोद पाठक, रामनारायण गौतम, दीनानाथ तिवारी, किसमती देवी, संजय पाठक, अशोक कुमार, गुड़िया, शरीदा खातून, प्रमोद, बेद शुक्ला, दुर्गा प्रसाद, मनोज जायसवाल,मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
No related posts found.