महराजगंज: पुलिस को चकमा दे भागे तस्कर, ठूठीबारी पुलिस ने बरामद की लेडिज साड़ी

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी थाने की पुलिस व एसएसबी की टीम ने भारत से नोमैंस लैंड की ओर जा रहे तस्करों के पास से भारी मात्रा में लेडिस साड़ी व मोबाइल फोन का बैक कवर बरामद किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 August 2024, 5:50 PM IST
google-preferred

ठूठीबारी (महराजगंज): एसएसबी और ठूठीबारी पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी की। अभी टीम गश्त करते हुए राजाबारी गाव की तरफ जा रही थी कि तभी कुछ लोग सिर पर भारत से नोमैंस लैंड की ओर तेजी से जाते दिखाई दिए। अन्तर्राष्ट्रीय सीमा नजदीक होने के कारण सामान छोड़कर तस्कर फरार हो गए।

सामान बरामद

पुलिस ने तीन बोरी में 1500 पीस मोबाइल फोन का बैक कवर एवं 88 पीस लेडिस साड़ी बरामद की है। 

बोले एसएचओ

इस संबंध में थानाध्यक्ष ठूठीबारी योगेंद्र कुमार ने डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता को बताया कि बरामद सामान को कस्टम एक्ट में विधिक कार्रवाई की गई है।