महराजगंजः गणपति बप्पा के जयकारे से गूंजा सिसवा नगर, विर्सजन कर दी विदाई

डीएन संवाददाता

सिसवा कस्बे में गुरुवार को गणपति बप्पा का विर्सजन जुलूस धूमधाम के साथ निकाला गया। गणपति बप्पा के नारों से पूरा कस्बा गूंज उठा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गणपति बप्पा का विर्सजन जुलूस
गणपति बप्पा का विर्सजन जुलूस


सिसवा बाजार (महराजगंज):(Maharajganj) सिसवा कस्बे (Siswa Bazaar) में गुरुवार को बड़े ही हर्ष और भजन कीर्तन के साथ गणेश प्रतिमा (Ganesh idol) का विसर्जन (immersed) किया गया। इस दौरान भगवान श्री गणेश (Lord Shri Ganesha) के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। 

शामिल रही 11 समिति की मूर्तियां    
विसर्जन के दौरान कुल 11 समिति की मूर्तियां इस्टेट चौक पर एकत्र हुई और वहां से काली मंदिर, रामजानकी मंदिर रोड, अमर पुरवां मोहल्ला, गोपालनगर, रोडवेज बस स्टैंड, पुरानी पुलिस चौकी, स्टेशन रोड, फलमंडी, शायर स्थान चौराहा, बीजापार होते हुए खेखडा घाट पर विधि विधान से श्रद्धालुओं ने मूर्तियों का विसर्जन किया गया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: छापेमारी में बरामद किए गए लाखों के अवैध पटाखें

मूर्ति विसर्जन के दौरान भजन कीर्तन, जयकारे लगाते हुए भगवान के भक्त विसर्जन स्थल तक ले गए। मूर्ति विसर्जन के दौरान सम्राट नगर की समितियों द्वारा निकाली गई पालकी यात्रा आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान स्थानीय प्रशाशन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।

रहे मौजूद
इस दौरान उपजिलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार, प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह, चौकी प्रभारी बृजभान यादव, कास्टेबल, चंदन चौरसिया सहित नवीन मद्धेशिया, आर्यन जायसवाल, रवि यादव, साजन जायसवाल, श्याम जायसवाल सहित एलआईयू, ट्रैफिक पुलिस व अन्य थानों की पुलिस मौजूद रही।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण के दौरान पाई बड़ी लापरवाही, बीएसए को दिए जांच के आदेश










संबंधित समाचार