महराजगंज में सड़क सुरक्षा के लिये जागरूकता अभियान, जानिये खास बातें

महराजगंज जनपद के उपसंभागीय परिवहन विभाग ने जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 October 2024, 5:45 PM IST
google-preferred

महराजगंजः धार्मिक आयोजनों के कारण सड़कों पर अधिक वाहनों के आवागमन होने की संभावना को देखते हुए उप-संभागीय परिवहन विभाग ने जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है।

जानकारी के मुताबिक जनपद में 2 से 16 अक्टूबर तक चलने वाले इस जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा, सड़क सुरक्षा के पखवाड़े की पूरी रणनीति बना ली गई है। 

यह रहेंगे खास बिंदु
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सडक सुरक्षा पखवाडा के दसवें दिन 11 अक्टूबर को अभियोग के अतिरिक्त वाहनों में सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न लगे पाए जाने के विरूद्ध चेकिंग एवं जागरूक किया जाएगा।

एक अप्रैल 2019 से पूर्व निर्मित पंजीकृत व्यावसायिक तथा निजी वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है।