महराजगंजः फरेंदा में इलाज के दौरान युवक की मौत पर सड़क जाम

महराजगंज जनपद के फरेंदा थाना अंतर्गत भैसहिया निवासी एक युवक की मौत कैंम्पियरगंज के एक हास्पिटल में हो गई थी। नाराज गांव वालों ने मार्ग जाम कर विरोध जताया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 August 2024, 7:43 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा थाना क्षेत्र के भैसहिया निवासी धर्मेंद्र पुत्र निरंजन की कैंपियरगंज के एक हास्पिटल में इलाज चल रहा था। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया था। मंगलवार की सुबह गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

कैंपियरगंज अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर मंगलवार की सुबह फरेंदा-महराजगंज मार्ग को भैसहिया के पास परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। धर्मेंद्र के पेट में दर्द होने के बाद परिजन इलाज के लिए जय अंबे हास्पिटल ले गए थे। जहां से डाक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर इलाज के दौरान धर्मेंद्र की मौत हो गई। नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर बल्ली आदि रख सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल और थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे, तब जाकर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।

बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

Published : 
  • 13 August 2024, 7:43 PM IST

Advertisement
Advertisement