महराजगंज: गांवों के आपसी टकराव से महत्वपूर्ण सड़क निर्माण का कार्य बाधित, PWD ने भी फिलहाल खड़े किये हाथ, जानिये पूरा मामला

अक्सर सड़क निर्माण के लिए लोग सरकार से लड़ते झगड़ते देखे जाते हैं लेकिन यूपी के महराजगंज जनपद में इससे उलट एक अलग तरह का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 May 2022, 1:05 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों को अक्सर सरकार से लड़ते झगड़ते देखा जाता हैं लेकिन महराजगंज जनपद में इससे उलट एक अलग तरह का मामला सामने आया है। यहां आठ किलोमीटर लंबी एक सड़क के निर्माण कार्य में ग्रामीणों का अहम और आपसी लड़ाई बाधा बनकर खड़ी हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर लेदवा और पिपरा कल्याण को जोड़ने वाली सड़क निर्माण का कार्य दो गांवों में टकराव के कारण अधर में लटकती जा रही है। ग्रामीणों के बीच विवाद के चलते कार्यदायी संस्था PWD ने भी फिलहाल सड़क निर्माण का कार्य रोक दिया 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लेदवा गाँव से पिपरा कल्याण गाँव को जाने के लिए 1700 मीटर सड़क पीडब्ल्यूडी बनवा रही। सड़क में पानी निकासी के लिए पाइप लाइन बिछानी है। लेदवा गाँव के लोगों का कहना है कि पीपरा कल्याण गाँव का पानी उनके गाँव में नहीं आएगा और पिपरा कल्याण गाँव के लोगों का कहना है कि यहाँ पहले से पाईप था, इसलिए पाईप जरूर लगेगा। 

दो गावों के बीच आपसी टकराव को लेकर कहीं न कहीं सड़क निर्माण का कार्य बाधित होता नजर आ रहा है। विवाद के चलते पाईप लेकर आई गाड़ी को भी ग्रामीणों ने वापस लौटा दिया।

Published :