महराजगंज: चुड़ैल समझ महिला की जबरदस्त पिटाई, दबंगो ने बाल काट फेंका नाले में, पुलिस मौन

गोरखपुर से फरेन्दा क्षेत्र के अंतर्गत हरैया बरगदवा आ रही एक महिला को दबंगों ने रास्ते में रोककर बड़ी बेरहमी से पीटा है और बाल काटकर नाले में फेंक दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2020, 9:07 PM IST
google-preferred

फरेन्दा (महराजगंज): शुक्रवार दिन में गोरखपुर जिले के करमैनी इलाके की निवासिनी एक अज्ञात महिला पैदल ही फरेन्दा इलाके के ग्राम पंचायत हरैया बरगदवा निवासी सुरेंद्र के घर आ रही थी।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE: तबलीगी जमात में शामिल लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

जब महिला गांव से कुछ दूरी पर ही पहुंची थी और इसे अकेला देख कुछ अज्ञात दबंगों ने इस महिला को चुड़ैल समझ बड़ी बेरहमी से पीट डाला। 

यही नहीं महिला के बाल काटकर बेतिया नाले में फेंक दिया। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रात भर किसी प्रकार यह महिला नाले में रही।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: कोरोना वायरस के कहर ने महराजगंज जिले को भी लिया अपनी चपेट में, 6 मरीज मिलने से मचा हड़कंप

गांव के निवासी राम किशुन व मौसा सुरेंद्र ने शनिवार की सुबह जब देखा कि एक महिला अचेत अवस्था में पड़ी है तो उसे उठाकर घर लाये तब जाकर अज्ञात महिला के एक ऱिश्तेदार सुरेन्द्र की जानकारी मिली।

महिला कुछ मंद बुद्धि की बतायी जा रही है और वह बोल नहीं पा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दे दी है।  

इस बारे में जब डाइनामाइट न्यूज़ ने फरेन्दा एसओ से बात किया तो एसओ अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है कल दोनों पक्ष को फरेन्दा थाने पर बुलाया गया है।

Published : 

No related posts found.