कटघरे में महराजगंज पुलिस, पुरदंरपुर की नाबालिग बालिका बलात्कार-हत्याकांड में क्या मिलेगा बेटी को इंसाफ?

डीएन ब्यूरो

महराजगंज पुलिस की नियति बन गयी है, कोई जघन्य वारदात हो तो उसे दूसरा मोड़ दे दो, ध्यान असल मुद्दे से भटका दो। महराजगंज जिले के पुरंदरपुर की महज बारह साल की मासूम बालिका के साथ की गयी बर्बर बलात्कार और हत्या की घटना की गूंज लखनऊ तक सुनायी दे रही है। बेटी की आत्मा निर्दयी पुलिस वालों से पूछ रही है कि क्या यही घटना उनकी बेटी के साथ होती तो भी इसी तरह की लापरवाही और खानापूर्ति करते? डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



पुरंदरपुर (महराजगंज): महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ दिल्ली की निर्भया जैसी दरिंदगी के पूरे मामले में पुलिस भी सवालों के कटघरे में हैं। रेप और हत्याकांड की शिकार 12 साल की नाबालिग लड़की का कल रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार देर शाम हरियाणा से पुरंदरपुर आने के बाद दरिंदगी का शिकार बनी नाबालिग लड़की के पिता ने नम आंखों के साथ अपनी बेटी की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान वहां का माहौल बेहद गमगीन और तनाव से भरा था।

नाबालिग मासूम भले ही अब इस दुनिया में न हो, लेकिन अपने पीछे उसने कुछ ऐसे सवाल छोड़ दिये हैं, जिनके जबाव पुलिस-प्रशासन और समाज को देने ही होंगे?  सबसे बड़ा ज्वलंत सवाल यही कि आखिर वे अपराधी कौन हैं, जिसने एक बेगुनाह, मासूम और 12 साल की अबोध बच्ची के साथ पाश्विकता और क्रूरता की सारी सीमाएं पार की और हैवानियत की हदें लांघने के बाद उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी? समाज के ऐसे क्रूर दरिंदों को सामने लाकर इस सवाल के सबसे बेहतर जबाव महराजगंज पुलिस ही दे सकती है।  

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के इस निर्भया जैसे केस में महराजगंज पुलिस और प्रशासन से लड़की के परिजन और ग्रामीण इंसाफ की मांग भी कर रहे हैं। जिस तरह की दरिंदगी लड़की के साथ की गयी, उसे लेकर लोगों में बेहद गुस्सा भी है। यह सवाल अब आम हो गया है कि क्रूरता की सारी हदें लांघने वाले अपराधियों को क्या पुलिस ऐसी सजा दिला सकेगी, जिससे आगे से कोई भी ऐसे कुकर्त्य को न कर सकें। 


सबसे बड़ी बात यह है कि पुरंदरपुर की निर्भया के दरिंदों को पुलिस कब तक और किस तरह सजा दिलाने में सफल होती है, जिससे नाबिलग लड़की के साथ ही उसके परिजनों को भी इंसाफ मिल सके। पुलिस ने जिस तरह से अंतिम क्षणों में लड़की के अंतिम संस्कार के लिये जल्दबाजी दिखाई, क्या वह उसी तेजी के साथ पुरंदरपुर की इस बेटी के गुनहगारों को सजा दिलाने का काम भी करेगी।

गौरतलब है कि पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 12 वर्षीय लड़की सोमवार को अपनी मां की मदद के लिए जंगल में घास काटने गई थी। इस दौरान कुछ दरिंदे उसे खींचकर जंगल में ले गए और रेप करने के बाद निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी। दरिंदे लाश को जंगल में फेंककर फरार हो गये।

लड़की का शव बाद में जंगल से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के लगभग 30 घंटे बाद कल बुधवार देर रात 9 बजे के आसपास नाबालिग लड़की के शव का अंतिम संस्कार किया गया। 

लड़की का अंतिम संस्कार एसडीएम नौतनवा, सीओ फरेंदा समेत आठ थानों की फोर्स की मौजूदगी में हुआ। हरियाणा से आए नाबालिग मृत लड़की के पिता बिटिया का अंतिम किया रोते-सिसकते बेटी की चिता को मुखाग्नि दी।










संबंधित समाचार