महराजगंजः पुलिस की ये खास रणनीति लाई रंग, जानिये कैसे दबोचे गये बाइक चोर

महराजगंज सदर कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्तों को शनिवार की दोपहर चोरी की मोटरसाइकिलों समेत गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2024, 7:43 PM IST
google-preferred

महराजगंजः सदर कोतवाली पुलिस को लगातार नगर से मोटरसाइकिल चोरी की सूचनाएं मिल रही थी। पुलिस एक खास रणनीति बनाकर कई दिनों से मोटरसाइकिल चोरों की तलाश कर रही थी।

शनिवार की दोपहर पुलिस को सफलता हाथ लगी। दो अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है। 

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार गबडुआ नहर पुल के पास से सदर कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिलों समेत रंगे हाथ धर दबोचा है।

अभियुक्तों की पहचान

अभियुक्त नुरुद्दीन (26 वर्ष) पुत्र स्व. शहीद अहमद एवं अख्तर अली उर्फ शकील (21 वर्ष) पुत्र अहमद अली निवासीगण लेदवा थाना सिंदुरिया पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 498/24 व 499/24 के तहत धारा 303 (2), 317 (2), 318 (4), 319 (2), 336 (3) व 338 बीएनएस का केस पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा है।

इनके पास से दो मोटरसाइकिल यूपी 56 एए 9029 व यूपी 56 एक्स 1280 बरामद की गई।