महराजगंजः नौतनवा में तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेल भेजा

महराजगंज जनपद के नौतनवा थाने में वांछित चल रहे दो पुरूष व एक महिला समेत तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 August 2024, 5:46 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): जनपद के नौतनवा थाने में वांछित चल रहे दो पुरूष व एक महिला समेत तीन अभियुक्तों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। नौतनवा थाने पर उक्त अभियुक्तों पर मुकदमा संख्या 230/2024 धारा 85, 80 (2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट का केस दर्ज था। पुलिस इसके बाद से ही अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी। 

इनकी हुई गिरफ्तारी 
नौतनवा थाने की पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को ग्राम धोतियहवा चखनी चौराहे से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त दिनेश पुत्र रामअवतार, इंद्रजीत पुत्र दिनेश, सुमित्र उर्फ शांति पत्नी दिनेश निवासीगण सेमरहवा थाना नौतनवा जनपद महराजगंज पर पुलिस ने विधिक कार्रवाई की है।