महराजगंज में लक्ष्मी पूजा की धूम, स्टेट बैंक पर मां के दर्शन को उमड़ी भीड़

दीवाली पर हर साल की तरह इस बार भी नगर में स्टेट बैंक के सामने श्री श्री महालक्ष्मी पूजा मित्र मण्डली समिति ने जोरदार तरीके से लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 November 2018, 1:14 PM IST
google-preferred

महराजगंज: श्री श्री महालक्ष्मी पूजा मित्र मण्डली समिति के तत्वावधान में नगर के स्टेट बैंक के सामने माता लक्ष्मी, माता सरस्वती और विघ्नहर्ता गणेश भगवान की मूर्तियों का मनोरम दृश्य नगर वासियों को देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: महराजगंजः धनतेरस पर बाजार हुये गुलजार..दिवाली के लिये भी जमकर खरीदारी

पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल का स्वागत करते पशुपति नाथ तिवारी

 

सोमवार की शाम को उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष/पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल मां लक्ष्मी के दर्शन को पहुंचे। 

इससे पहले अपर पुलिस अधीक्षक ने मां लक्ष्मी की मूर्ति की आंखो का पट खोला। 

 

भक्तों की भीड़

यह भी पढ़ें: Diwali: आतिशबाजी के दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का नहीं किया पालन तो त्यौहार होगा खट्टा

इस अवसर पर जिले के प्रमुख समाजसेवी पशुपति नाथ तिवारी, समिति के अध्यक्ष राहुल नाथ तिवारी, दुर्गेश सिंह, आर.सी. लाल, कांग्रेस के युवा नेता विराज वीर अभिमन्यु, चंदन मद्देशिया, रवि मद्देशिया, गोपाल खरवार, तूफानी मद्देशिया, इकबाल कुरैशी समेत सैकड़ो की संख्या में मां लक्ष्मी के भक्त गण मौजूद रहे।