महराजगंज: चार दिन से फुंका पड़ा है टंकी का मोटर, पानी को तरस रहे वार्ड दो के लोग

नगरपालिका के ढीले ढाले रवैये से वार्ड के लोग पानी के संकट से बेहद परेशान हैं। पिछले कई दिनों से टंकी में पानी चढ़ाने वाला मोटर फुंका पड़ा है। जिससे लोग नलों से किसी तरह पानी भरकर काम चला रहे हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2019, 4:49 PM IST
google-preferred

महराजगंज: चिलचिलाती गर्मी में सबसे अधिक पानी की आवश्‍यकता होती है। लेकिन नगर के वार्ड नंबर दो शिव नगर में पानी नहीं मिल रहा है। जिसके पीछे कारण है कि चार दिन पहले टंकी का मोटर जल गया था। जिसे नगर पालिका को ठीक करवाना था लेकिन उसने अभी तक नहीं ठीक कराया है। 

महराजगंज: ससुराल से मिली बाइक को शराब पीकर चला रहे नए नवेले दूल्‍हे की गड्ढे में गिरकर हड्ड‍ियां टूटी, हालत गंभीर

पिछले चार दिन से टंकी पूरी तरह से खाली पड़ी हुई है लेकिन नगरपालिका के ढीले ढाले रवैये के कारण पूरे शिव नगर में पानी की सप्‍लाई ठप पड़ी हुई है। लोग बूंद बूंद पानी को परेशान हो रहे हैं। 

कई दिनों से खाली पड़ी टंकी  

महराजगंज: सऊदी कमाने गए युवक की हुई संदिग्ध परिस्थिति में मौत, कुछ दिन पहले ही छुट्टी बिता गया था वापस..

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार चार दिन पहले जलकल टंकी का मोटर जल गया था जो अभी तक बन नही पाया है। वहीं संबंधित कर्मचारी का कहना है कि मोटर बनने में अभी 10 दिन का समय लग सकता है लेकिन नगर पालिका इसके लिए क्‍या कदम उठा रहा है। इसके बारे में वह कुछ नहीं बता सका। 

महराजगंज में भीषण सड़क हादसा..दो गाड़ियों की आपस में भिड़ंत में एक की मौत

लोगों की मांग है जले मोटर को तत्‍काल बदलाया जाए जिससे पानी की आपूर्ति शुरू हो सके। जबकि वर्तमान मोटर को ठीक करवाकर स्‍पेयर में रखा जाए। जिससे भविष्‍य में इस तरह की समस्‍याओं का सामना न करना पड़े।

No related posts found.