महराजगंज: सऊदी कमाने गए युवक की हुई संदिग्ध परिस्थिति में मौत, कुछ दिन पहले ही छुट्टी बिता गया था वापस..

महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय अब्दुल अजीज की सऊदी अरब में संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी। मृतक युवक अब्दुल पिछले आठ वर्षो से सऊदी में काम करता था। कुछ दिन पहले ही वो छुट्टी बिता कर वापस काम पर गया था। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Updated : 25 April 2019, 10:23 AM IST
google-preferred

महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बलडीहा के बेलवा टोला निवासी 30 वर्षीय अब्दुल अजीज की सऊदी अरब में संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी। मृतक युवक अब्दुल पिछले आठ वर्षो से सऊदी में काम करता था।

कुछ दिन पहले ही वो घर से छुट्टी बिता कर वापस काम पर सऊदी अरब वापस गया था। गुरूवार सुबह काम पर जाने के लिए जब अब्दुल का साथी अनवर उसको बुलाने गया। काफी आवाज देने के बाद अब्दुल के कमरे से कोई आवाज नहीं आई। फिर काफी लोग वहां एकत्रित हो गये और उसके घर का दरवाजा तोड़ा तो पता चला कि अब्दुल अब इस दुनिया में नहीं रहा।

फाइल फ़ोटो (अब्दुल)

 

अनवर ने इसकी सुचना अब्दुल के परिवार वालो को दी। मृतक अब्दुल के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 

Published : 
  • 25 April 2019, 10:23 AM IST

Related News

No related posts found.