महराजगंज: चार दिन से फुंका पड़ा है टंकी का मोटर, पानी को तरस रहे वार्ड दो के लोग
नगरपालिका के ढीले ढाले रवैये से वार्ड के लोग पानी के संकट से बेहद परेशान हैं। पिछले कई दिनों से टंकी में पानी चढ़ाने वाला मोटर फुंका पड़ा है। जिससे लोग नलों से किसी तरह पानी भरकर काम चला रहे हैं।