महराजगंज: फर्जी तरीके से जेल भेजने को लेकर विश्वकर्मा समाज में आक्रोश

प्रदेश प्रभारी चन्दन विश्वकर्मा के भाई सौरभ विश्वकर्मा को फर्जी तरीके से गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है। इसको लेकर समाज में नाराज़गी है। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 September 2020, 10:40 AM IST
google-preferred

नौतनवा(महराजगंज): महराजगंज जनपद के नौतनवा मे विश्वकर्मा समाज के लोगों द्वारा एक बैठक किया गया जिसमें विश्वकर्मा ब्रिगेड के प्रदेश प्रभारी चन्दन विश्वकर्मा भाई सौरभ विश्वकर्मा को पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से घर पर छापा मार कर गिरफ्तार किया गया जिसको लेकर महराजगंज जिले मे विश्वकर्मा समाज के लोगों द्वारा वर्तमान सरकार के कार्यो पर सवाल उठाए गये और प्रदेश प्रभारी चन्दन विश्वकर्मा और सौरभ विश्वकर्मा के गिरफ्तारी को लेकर नाराजगी जाहिर की गई वही विधान सभा अध्यक्ष रघुपति शर्मा  ने कहाँ कि वर्तमान सरकार द्वारा जो हमारे लोकप्रिय प्रदेश प्रभारी  को फर्जी तरीके से फसा कर जेल भेजा गया उसका हम सभी विश्वकर्मा समाज के लोग 2022 में पुर जोर जबाब देंगें वही विधानसभा उपाध्यक्ष प्रेम नरायन शर्मा ने कहाँ की वर्तमान सरकार द्वारा पहले तो विश्वकर्मा भगवान के पुजा के दिन छुट्टी को हटाया गया और अब   विश्वकर्मा समाज के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा यह ठीक नही हम सब विश्वकर्मा समाज के लोग  आने वाले समय में करारा जवाब देंगे और अगर हमारे प्रदेश प्रभारी चन्दन विश्वकर्मा भाई सौरभ को रिहा नही किया गया तो पुरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेंगें इस मौके पर राज शर्मारोहन शर्माकरम शर्माजगदीश शर्मा, सुनील शर्माराहुल विश्वकर्मा, सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहें।