महराजगंज: लक्ष्मीपुर और अड्डा बाजार के लोगों की इस मांग पर शासन ने मांगा प्रस्ताव, SDM और तहसीलदार ने किया भौतिक सत्यापन

DN Bureau

महराजगंज जनपद में स्थित लक्ष्मीपुर और अड्डा बाजार के लोगों की एक मांग पूरी होने की ओर बढ़ती दिख रही है। शासन की ओर से इसके लिये प्रस्ताव माँगा गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लक्ष्मीपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने की कवायद तेज
लक्ष्मीपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने की कवायद तेज


लक्ष्मीपुर (महराजगंज): शासन की ओर से लक्ष्मीपुर कस्बे और अड्डा बाजार को नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव माँगा गया है। इस प्रस्ताव को लेकर शासन के निर्देश पर एसडीएम नौतनवा दिनेश मिश्रा और तहसीलदार मुकेश सिंह ने स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लक्ष्मीपुर कस्बा बहुत ही पुराना है। यहां रेलवे स्टेशन के साथ बैंक, इंटर कॉलेज, पोस्ट ऑफिस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ब्लॉक, गैस एजेंसी समेत कई सुविधाएं मौजूद है, जो लगभग सभी मानकों को पूरा करते हैं। अड्डा बाजार भी इन मानकों को पूरा करता है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक 2011 की जनगणना को आधार बनाकर नगर पंचायत में 20 हजार की आबादी को शामिल करना है, जिसमें दर्ज़नों गांव सम्मिलित हो सकते है। अब देखना होगा अड्डा बाजार और लक्ष्मीपुर में से किसी एक को नगर पंचायत का दर्जा मिलता है या दोनों को शामिल कर नगर बनाया जाता है। फ़िलहाल जनता बेसब्री से नगर पंचायत बनने का इंतजार कर रहीं जिससे नगरीय सुविधा उन्हें मिल सके। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में SDM नौतनवा दिनेश मिश्र ने बताया कि लक्ष्मीपुर में बैंक, कॉलेज, रेलवे स्टेशन, कस्तूरबा विद्यालय जैसी तमाम सुविधाएं है, जो एकमा, ललाइन पैसिया समेत आसपास के बहुसंख्य आबादी वाले गांवों को जोड़ने से लक्ष्मीपुर कस्बा नगर पंचायत के मानकों को पूरा करता है। उन्होंने कहा कि इसकी प्रस्ताव रिपोर्ट भेजी जा रही है। जबकि अड्डा बाजार प्रशासनिक दृष्टि से अभी मानकों को पूरा नहीं करता।










संबंधित समाचार