महराजगंज: बॉर्डर पर फिल्मी तरीके से चंदन की लकड़ियों की तस्करी, बोले नौतनवा कस्टम डीसी

नौतनवा से बड़ी संख्या में चंदन की बेशकीमती लकड़ियां बरामद की गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 September 2024, 5:30 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा बाईपास (Nautanwa Bypass) से 2.4 टन लगभग (2400kg) जिसकी कीमत 2 करोड़ 40 लाख रुपए आंकी गई है। नेपाली कंटेनर में छिपाकर भारत (India) से नेपाल (Nepal) तस्करी (Smuggling) कर चंदन (Sandalwood) की लकड़ी ले जाई जा रही थी।

मुखबिर की सूचना पर कस्टम बैरियर के पास रोककर चेकिंग किया गया तो उसमे चंदन की लकड़ी का बड़ा बोटा मिला। गहनता से पूछताछ में नौतनवा बाईपास रोड के एक मकान में छापेमारी की गई जिसमें  भारी मात्रा में लकड़ी बरामद की गयी।

बोले कस्टम डीसी 

कस्टम डीसी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लाल चंदन की बेशकीमती लकड़ियां बरामद की गई है। कारवाई की जा रही है।