

महाराजगंज की अदालत ने 30 वर्षीय व्यक्ति को 2023 में एक महिला से बलात्कार के लिए सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महाराजगंज: यहां की एक अदालत ने 30 वर्षीय व्यक्ति को 2023 में एक महिला से बलात्कार के लिए सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पवन कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को 26 वर्षीय महिला से बलात्कार के लिए दोषी आनंद गुप्ता पर 1,03,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।
सहायक जिला सरकारी वकील सर्वेश्वर मणि त्रिपाठी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जुर्माना न चुकाने की स्थिति में दोषी को छह महीने की अतिरिक्त कैद काटनी होगी।