Maharajganj News: महराजगंज में आंगनबाड़ी को लेकर बड़ी अपडेट, बैंकों को दी गई ये बड़ी जिम्मेदारी

महराजगंज जनपद से आंगनबाड़ी कर्मियों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। इनको लेकर बैंकों को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2025, 7:02 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का जनपद में कल प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम में जनपद के सभी बैंकों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। जनपद के बैंकों द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व (SCR) के अंतर्गत 180 आंगनबाड़ी किटों के वितरण का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसे राज्यपाल के कर-कमलों द्वारा संपन्न किया जाएगा। यह आयोजन जिला मुख्यालय में निर्धारित किया गया है। जिसमें जिला प्रशासन, बैंक अधिकारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी।

आंगनवाड़ी केंद्रों को दी गई किट

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक भूपेंद्र मिश्र ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता बातचीत के दौरान बताया कि विभिन्न बैंकों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को किट उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा 35 किट, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा 25 किट एवं बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), बैंक ऑफ इंडिया ,इंडियन बैंक  द्वारा 15 -15 किट तथा कैनरा बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, बड़ोदा उ.प्र. ग्रामीण बैंक द्वारा 10-10 किट वितरित की जाएंगी। अन्य बैंकों द्वारा भी इस अभियान में योगदान दिया जा रहा है, विभिन्न बैंकों के सहयोग से कुल 180 किट का वितरण किया जाएगा।

आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका पर प्रकाश

इस अवसर पर राज्यपाल अपने संबोधन में आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका पर प्रकाश डालेंगी और सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बैंकों के योगदान को प्रोत्साहित करेंगी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुनय झा,  जनप्रतिनिधियों सहित मुख्य विकास अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक भूपेंद्र मिश्र व अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।साथ ही साथ बैंक प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया है कि वे समाज कल्याण हेतु इस प्रकार की गतिविधियों को निरंतर जारी रखेंगे।