

महराजगंज के चौक नगर पंचायत में नए अधिशासी अधिकारी की तैनाती शासन द्वारा की गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
महराजगंज: नगर पंचायत चौक में नए अधिशासी अधिकारी की तैनाती की गई है। नई तैनाती का शासनादेश भी शनिवार को जारी कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ओम प्रकाश, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत गुलडिया, जनपद बदायूँ को तात्कालिक प्रभाव से स्थानान्तरित करते हुए नगर पंचायत चौक, जनपद महराजगंज में अधिशासी अधिकारी के रिक्त पद पर एतदद्वारा तैनात किया गया है।
अपर एसडीएम के पास था इओ का चार्ज
नगर पंचायत चौक के अधिशासी अधिकारी का चार्ज अब तक अपर एसडीएम शैलेंद्र गौतम के पास है। अब नए अधिशासी अधिकारी की तैनाती की गई है।