Maharajganj: चौक नगर पंचायत के ओबरी वार्ड में दो करोड़ की धर्मशाला में घटिया निर्माण, मानकों की अनदेखी पर भड़का जनाक्रोश
नगर पंचायत चौक के ओबरी वार्ड में करीब दो करोड़ रुपये की लागत से बन रही धर्मशाला के निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि फाउंडेशन में घटिया ईंट, गिट्टी और कमजोर सीमेंट का उपयोग हो रहा है। निर्माण में मानकों की अनदेखी पर वार्डवासियों ने जेई और ठेकेदार की मिलीभगत बताते हुए तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है।