चौक नगर पंचायत में गोशाला निर्माण में भारी अनियमितता, ठेकेदार पर लटकी कार्रवाई की तलवार

महराजगंज जनपद के नव सृजित नगर पंचायत चौक में निर्माणाधीन गोशालाकी गुणवत्ता, निर्माण में अनियमितता और भुगतान के मामले को लेकर ठेकेदार पर बड़ी कार्रवाई की तलवार लटकती नजर आ रही है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 November 2024, 11:53 AM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के नव सृजित नगर पंचायत चौक में निर्माणाधीन गोशाला की गुणवत्ता, निर्माण में अनियमितता और भुगतान के बाद भी काम अधूरा होने का मामला अब गरमा गया है। निर्माण करने वाली फर्म को चौक नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी ने कड़े लहजे में नोटिस जारी किया है और तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ बाबा गोरखनाथ मंदिर क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में गोशाला का निर्माण हो रहा है, जिसमें बड़े गोलमाल का मामला सामने आने की बातें हो रही है और चौक नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी ने खुद अब इसका संज्ञान लिया है।

जानकारी के मुताबिक 1.65 करोड़ की लागत से बन रहे गोशाला निर्माण में 35 लाख खर्च भी हो चुका है। लेकिन अभी तक काम जस का तस पड़ा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर 35 लाख कहां खर्च किये गये।

गोशाला निर्माण के लिये जो समय सीमा तय की गई थी, वह भी पूरी हो चुकी है लेकिन अभी तक काम अधूरा ही पड़ा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस काम में जमकर बंदरबाट की गई और नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई।

ठेकेदार को जारि किया गया नोटिस

गोशाला निर्माण इस्तेमाल की गई बालू की गुणवत्ता भी सवालों के घेरे में है।

गोशाला निर्माण में तमाम खामियों के बाद बाद अधिशासी अधिकारी ओम प्रकाश ने मौके का निरीक्षण किया, जिसके बाद आनन-फानन में निर्माण करने वाली फर्म त्रिपाठी ट्रेडर्स एंड जनरल सप्लायर के प्रोपराइटर संदीप त्रिपाठी निवासी महुअवा की नोटिस जारी किया गया। फर्म से तीन दिवस के अंदर जवाब मांगा गया है।

अब गोशाला का निर्माण करने वाले ठेकेदार पर बड़ी कार्रवाई की तलवार लटकती नजर आ रही है।