महराजगंज: चौक नगर पंचायत के दो सभासदों में चले लात घुसे, मामला पहुंचा थाने

डीएन संवाददाता

महराजगंज में नगर पंचायत चौक के दो सभासद आपस में भिड़ गए है। दोनो लोगो में खूब लात और घुसे चले है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

सभासदों का मामला पहुंचा थाने
सभासदों का मामला पहुंचा थाने


महराजगंज: नवसृजित नगर पंचायत चौक बाजार के दो सभासदों के बीच आपस में खूब लात और घुसे चले है। मौजूद लोगो ने किसी तरह बीच बचाव किया है अब मामला चौक थाने में पहुंचा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वार्ड नंबर 15 गुरु गोरक्षनाथ मोहल्ले के सभासद पवन कुमार वर्मा और वार्ड नंबर 4 सेनानी नगर के सभासद त्रिभुवन गुप्ता के बीच किसी बात को लेकर पुराना विवाद था।  सभासद पवन वर्मा को लगातार धमकियां भी मिल रही थी।
पवन वर्मा ने इसकी जानकारी अपने चाचा को दी। सभासद पवन वर्मा के चाचा ने सभासद त्रिभुवन गुप्ता के पिता से शिकायत की।
त्रिभुवन गुप्ता के पिता ने अपने घर पर बुलाकर बातचीत करने को कहा।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: चौक नगर पंचायत के सभासदों में चले लात घुसा मामला, चेयरमैन प्रतिनिधि, सभासद, समेत 5 पर दर्ज हुआ छेड़खानी का मुकदमा

जब सभासद पवन वर्मा अपने चाचा और अपने सहयोगी चंदू वर्मा के साथ उनके घर गए तो बातचीत के दौरान मामला आगे बढ़ा और दोनो लोगो में खूब लात  घुसे चले।

सभासद पवन वर्मा ने यह भी आरोप लगाया है कि हमको और मेरी मां, पत्नी को घर में खीच कर मारा पीटा गया है और उनके साथ अभद्रता भी किया गया है। जिससे काफी चोटे आई है। पीड़ित सभासद पवन वर्मा ने चौक थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: चौक नगर पंचायत में नए ईओ की तैनाती, जानिये उनके बारे में

बोले एसपी 

नगर पंचायत चौक में दो सभासदों के बीच मारपीट मामले में जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचित के दौरान बताया की इस मामले की जाँच की जा रही है कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार