महराजगंज के नवागत एडीएम का डाइनामाइट न्यूज़ पर विशेष इंटरव्यू
जिले के नवागत अपर जिलाधिकारी (एडीएम) इंद्र भूषण वर्मा महराजगंज से पहले करीब आधा दर्जन जिलों में अलग-अलग पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं, ऐसे में उनसे उम्मीद है कि जिले की जनता को उनके प्रशासनिक अनुभवों का खूब फायदा मिलेगा। एडीएम के रूप में जिले में अपनी पहली तैनाती के बाद नवागत एडीएम ने सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ को विशेष इंटरव्यू दिया, जाने क्या है उनकी योजनाएं
महराजगंज: नवागत अपर जिलाधिकारी (एडीएम) इंद्र भूषण वर्मा ने जिले में तैनाती के बाद सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ को दिये अपने विशेष इंटरव्यू में कहा कि जिले में अवैध और गलत कामों के लिये कोई जगह नहीं मिलेगी। किसी की भी सिफारिश पर गलत काम नहीं होंगे, चाहे वह सीएम की ही सिफारिश क्यों न हो।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: सदर के नवागत तहसीलदार का डाइनामाइट न्यूज़ पर विशेष इंटरव्यू
भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति
डाइनामाइट न्यूज़ द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर पूछे गये सवाल के जबाव में एडीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति अपनायी जायेगी। उन्होंने कहा कि हम अपने कार्यकाल में किसी भी तरह भ्रष्टाचार नहीं पनपने देंगे। एडीएम ने स्वीकार किया कि निचले स्तर पर कुछ शिकायतें हैं, जिन्हें जल्द ठीक किया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल का पैर छुने का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अवैध खनन के खिलाफ सख्ती
अपर जिलाधिकारी ने जिले में अवैध खनन की शिकायतों पर कहा कि वैसे तो सरकार ने इस संबंध में सभी का पट्टा कर दिया है, लेकिन फिर भी अवैध खनन की कोई शिकायत आती है तो उसके खिलाफ शक्ति से निपटा जायेगा।
सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता
एडीएम वर्मा ने कहा कि सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता, गरीबों की मदद करना, सही समय से आये और सही व्यक्ति के काम में कोताही न बरतना, गलत लोगों से सख्ती से निपटना और हर काम नियमानुसार करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: शैल्टर होम में बच्चियों के साथ दुष्कर्म के खिलाफ प्रदर्शन, दोषियों को फांसी देने की मांग
काम में ईमानदारी का मूलमंत्र
मूल रूप से फैजाबाद जनपद के रहने वाले एडीएम वर्मा ने अपनी कार्य प्रणाली के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि वह कई जिलों और सरकारो में काम कर चुके, हर जगह काम में ईमानदार होना उनका मूलमंत्र है।
महराजगंज को मिलेगा अनुभवों का लाभ
महराजगंज जिले में पहली बार एडीएम के रूप में पोस्टिंग पर आये वर्मा 2009 बैच के अधिकारी है और करीब आधा दर्जन जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुके है। इससे पहले वह जौनपुर में सिटी मजिस्ट्रेट, अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, औरैया और गोंडा में उप-जिलाधिकारी भी रह चुके है। वर्मा के पास लंबा प्रशासनिक अनुभव है, ऐसे में उनसे उम्मीद जतायी जा रही है कि उनके अनुभवों का लाभ जिले को जरूर मिलेगा।