महराजगंजः मिड डे मील के नाम पर बच्चों की सेहत के साथ लापरवाही, ना मिल रहा दूध ना दिए जा रहे फल

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के कुछ प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां ना बच्चों को सही खाना दिया जा रहा है और ना ही दूध। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः विकासखंड धानी के ग्राम सभा झागपार प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील के नाम पर बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आय है। जहां ना बच्चों को दूध दिया जा रहा है और ना ही बच्चों को मेनू के हिसाब से खाना दिया जा रहा है।

विद्यालय के मीड डे मील के मेनू के मुताबिक बुधवार को बच्चों को दूध और तहरी देना था मीनू के अनुसार प्राथमिक विद्यालय पर 100 बच्चों पर 15 लीटर दूध और पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर 100 बच्चों पर 20 लीटर दूध देना है। 

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम मौके पर पहुंची तो प्राथमिक विद्यालय में 55 बच्चे पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 38 बच्चे उपस्थित थे बुधवार को मेनू के अनुसार दूध और तहरी देना था लेकिन दूध की कोई व्यवस्था नहीं थी। जब बच्चे से पूछा गया कि आज क्या मिलता है तो बच्चे ने बताया तहरी और दूध मिलता है लेकिन तहरी मिला है दूध नहीं मिला है। 

रसोइया का कहना है कि तहरी बनना था और दूध देना था लेकिन आज तहरी ही बना है दूध नहीं है दूध की व्यवस्था नहीं हो पाई है। इस मामले में प्रधानाध्यापक कमरुद्दीन का कहना है भोजन की जिम्मेदारी हमारी और प्रधान की है लेकिन आज मैं छुट्टी पर हूं आप प्रधान से पूछ लीजिए ।

जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को फोन से बात किया गया तो उन्होंने  बताया कि आज दूध की व्यवस्था नहीं हो पाई जहां से दूध आता है वहां पर किसी की मृत्यु हो गई है इसलिए दूध नहीं मिल पाया है। जब पूछा गया कि सोमवार को बच्चों को फल दिया गया था बोले नहीं दिया गया था।










संबंधित समाचार